सेना करेगी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का संचालन, बेहतर होंगी सुविधाएं

  1. Home
  2. Dehradun

सेना करेगी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का संचालन, बेहतर होंगी सुविधाएं

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को वीर चन्द्र सिंह गढवाली श्रीनगर मेडिकल कालेज हास्पिटल के संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन एवं सेना के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने श्रीनगर मेडिकल कालेज हॅस्पिटल के संचालन में सेना के सुझावों एवं अन्य


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को वीर चन्द्र सिंह गढवाली श्रीनगर मेडिकल कालेज हास्पिटल के संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन एवं सेना के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने श्रीनगर मेडिकल कालेज हॅस्पिटल के संचालन में सेना के सुझावों एवं अन्य विषयों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए एचएनबी उत्तराखण्ड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हेम चन्द्र पाण्डे की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिये।

इस समिति में ब्रिगे. ए.के. सूद, कमांडेंट आर्मी हास्पिटल देहरादून, निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना सदस्य होंगे। यह समिति शीघ्र ही इससे संबंधित सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श कर अपनी संस्तुति उपलब्ध करायेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज हास्पिटल के संचालन में सेना के सहयोग से आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।  

बैठक में आर्मी मेडिकल कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एम.गांगुली, डीजीएमएस (आर्मी) ब्रिगे. ए.के. सूद, कमांडेंट आर्मी हास्पिटल देहरादून कर्नल सुनील वर्मा, डायरेक्टर मेडिकल सर्विस, सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, वाइस चांसलर एचएनबी उत्तराखण्ड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी हेम चन्द्र पाण्डे, निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना, अनु सचिव चिकित्सा शिक्षा शिव शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

 Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे