इस हाथी की सुरक्षा में तैनात रहेगी सेना, जानिए वजह

  1. Home
  2. Country

इस हाथी की सुरक्षा में तैनात रहेगी सेना, जानिए वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज तक आपने किसी नेता या किसी बड़े लोगों की सुरक्षा में जवान तैनात करना तो सुना होगा लेकिन श्रीलंका की सरकार ने देश के सबसे बड़े हाथी की सुरक्षा में हथियारों से लैस सेना के जवानों को तैनात करने का फैसला किया है । बता दें नंडुनगमुवा राजा नाम के


इस हाथी की सुरक्षा में तैनात रहेगी सेना, जानिए वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज तक आपने किसी नेता या किसी बड़े लोगों की सुरक्षा में जवान तैनात  करना तो सुना होगा लेकिन श्रीलंका की सरकार ने देश के सबसे बड़े हाथी की सुरक्षा में हथियारों से लैस सेना के जवानों को तैनात करने का फैसला किया है ।

बता दें नंडुनगमुवा राजा नाम के 65 साल के इस हाथी  की ऊंचाई 10.5 फीट है। यह श्रीलंका का सबसे बड़ा हाथी है।नंडुनगमुवा की सुरक्षा का श्रीलंकाई सरकार ने फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वो वहां के पारंपरिक त्योहारों के दौरान कई मुख्य सड़कों से गुजरता है। इस दौरान कोई उसे नुकसान न पहुंचाए इसलिए सरकार ने उसकी सुरक्षा के लिए एक सैन्य टुकड़ी को तैनात कर दिया हैइस हाथी की सुरक्षा में तैनात रहेगी सेना, जानिए वजह

हाथी के मालिक ने बताया कि 2015 में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हाथी से टकराते-टकराते रह गई थी। जिसके बाद सरकार को इस घटना की जानकारी मिली, सरकार ने सीसीटीवी फुटेज देखे और हाथी के मालिक से संपर्क किया। सरकार ने हाथी नंडुनगमुवा के मालिक से सुरक्षा देने की पेशकश की।सरकार की इस पेशकश पर हाथी के मालिक ने हामी भरी। जिसके बाद से ही हाथी को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे