चारधाम यात्रा | तीन माह में 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा | तीन माह में 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ/ बदरीनाथ/ गंगोत्री/ यमुनोत्री [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मानसून में भारी बारिश के बाद भी इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है। चारों धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार नया रिकार्ड कायम कर रही है। चारधाम यात्रा से जुड़े श्रद्धालुओं के आंकड़े सारी तस्वीर खुद ब


केदारनाथ/ बदरीनाथ/ गंगोत्री/ यमुनोत्री [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मानसून में भारी बारिश के बाद भी इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है। चारों धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार नया रिकार्ड कायम कर रही है।

चारधाम यात्रा से जुड़े श्रद्धालुओं के आंकड़े सारी तस्वीर खुद ब खुद साफ कर रहे हैं। इस साल यात्रा शुरु होने के बाद से तीन महीने में अब तक 16 लाख 85 हजार 730 यात्री दर्शन कर चुके हैं।

गौरतलब है कि 2013 की आपदा के बाद से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई थी। 2014 में सिर्फ 1,73,709 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा के लिए पहुंचे थे तो 2015 में ये आंकड़ा 4,60,531 तक पहुंचा था, वहीं 2016 में कुल 5,90,132 तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे थे लेकिन इस बार शुरुआती तीन महीने में ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं ने पिछले तीन साल के आंकड़े को पार कर लिया है। जो ईशारा कर रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकार्ड कायम करेगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे