विपक्ष के सवालों पर जेटली के जवाब, बताया- आखिर कहां हैं नौकरियां

  1. Home
  2. Country

विपक्ष के सवालों पर जेटली के जवाब, बताया- आखिर कहां हैं नौकरियां

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यशवंत सिन्हा और पी. चिदंबरम सहित कई अर्थशास्त्रियों के सवालों पर जवाब देते हुए पलटवार किया है। उन्होंने नाम लिए बिना तीनों नेताओं के दावों को गलत करार दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि बीते वित्त वर्ष की चौथी


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यशवंत सिन्हा और पी. चिदंबरम सहित कई अर्थशास्त्रियों के सवालों पर जवाब देते हुए पलटवार किया है।

उन्होंने नाम लिए बिना तीनों नेताओं के दावों को गलत करार दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हासिल हुई 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से एक बार फिर से यह स्थापित हो गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अभी यह रुख कई और साल तक बना रहेगा।

सरकार के आलोचकों पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि नोटबंदी और गुड्स ऐंड सर्विसेज (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद न तो भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में 2 प्रतिशत गिरावट आई है और न ही एक पूर्व वित्त मंत्री का कथन सही है कि इससे भारत गरीब होगा।

फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा कि नोटबंदी जैसे संरचनात्मक सुधारों और जीएसटी के क्रियान्वयन और इनसॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी कोड को लागू करने की वजह से हमें दो तिमाही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। जिन लोगों ने यह अनुमान लगाया था कि जीडीपी में 2 प्रतिशत की गिरावट आएगी वे गलत साबित हुए। उन्होंने कहा कि मेरे एक सम्मानित पूर्ववर्ती को भय था कि इससे उन्हें भविष्य में गरीबी का जीवन जीना पड़ेगा।

जेटली ने कहा, ‘हमने प्रत्येक भारतीय को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाया है। अब अतीत की तुलना में भविष्य अधिक उज्ज्वल दिख रहा है। यह रुख अगले कुछ साल तक जारी रहेगा।

जेटली ने कहा कि एक अन्य वित्त मंत्री ने सुझाव दिया है कि सरकर को पेट्रोल, डीजल पर करों में 25 रुपये की कटौती करनी चाहिए। हालांकि, जब वह खुद वित्त मंत्री थे तो उन्होंने ऐसा नहीं किया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबर ने पिछले सप्ताह कहा था कि केंद्र सरकार के लिए पेट्रोल पर टैक्स में 25 रुपये की कटौती करना संभव है लेकिन वह ऐसा करेगी नहीं।

रोजगार के मुद्दे पर सरकार की आलोचनाओं का जवाब देते हुए जेटली ने कहा, ‘डेटा विश्लेषण साफ दिखाता है कि कंस्ट्रक्शन सेक्टर दोहरे अंकों के साथ बढ़ रहा है। यह रोजगार देने वाला सेक्टर है। निवेश बढ़ रहा है। घरेलू निवेश में भी तेजी आई है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) अप्रत्याशित स्तर पर है।’

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से छुट्टी पर चल रहे जेटली ने आगे लिखा, ‘मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि हो रही है। हम इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं। रूरल प्रॉजेक्ट्स पर काफी खर्च बढ़ा है। सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं, खासकर वित्तीय समावेशन से स्वरोजगार का माहौल बना है। ये सभी रोजगार उत्पन्न करने वाले सेक्टर हैं।’

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे