जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ेगी, लोगों की पेंशन भी बढ़ेगी: हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ेगी, लोगों की पेंशन भी बढ़ेगी: हरीश रावत

कालाढ़ूंगी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटाबाग में जनसभा की। इस दौरान रावत ने कहा कि हमको अपने सपनों का उत्तराखण्ड बनाना है। हम सशक्त उत्तराखण्ड की नींव डाल चुके है। मैंने ये प्रयास किया है की उत्तराखण्ड की जनता के जीवन में परिवर्तन आये। हरीश ने


कालाढ़ूंगी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटाबाग में जनसभा की।

इस दौरान रावत ने कहा कि हमको अपने सपनों का उत्तराखण्ड बनाना है। हम सशक्त उत्तराखण्ड की नींव डाल चुके है। मैंने ये प्रयास किया है की उत्तराखण्ड की जनता के जीवन में परिवर्तन आये।

हरीश ने कहा कि 2014 में जब सीएम बना था उस समय मेरे समक्ष कई बड़ी चुनौतियां थी। जिसे मैंने स्वीकार करते हुए विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास किया आज सात लाख 25 हजार लोग वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठा रहे है। इसका लाभ 2017 में 10 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि हरीश रावत की उम्र जैसे जैसे बढ़ेगी वैसे वैसे लोगो की पेंशन बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि में अभी नॉट आउट बैट्समैन हूं , अभी और चौके- छक्के लगाने बाकी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे