आपका ब्लॉग | लोकपर्व हरेला पर राजनीति भारी !

  1. Home
  2. Aapka Blog

आपका ब्लॉग | लोकपर्व हरेला पर राजनीति भारी !

आशीष तिवारी [आपका ब्लॉग] उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला अब राजनीति की उबड़खाबड़ राह पर अपनी मंजिल की तलाश में है। सत्ता से बाहर हो चुके हरीश रावत आज देहरादून में हरेला पर्व मना रहें हैं तो सत्ता में बैठी बीजेपी ने अभी इस मसले पर किसी खास कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में


आशीष तिवारी [आपका ब्लॉग] उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला अब राजनीति की उबड़खाबड़ राह पर अपनी मंजिल की तलाश में है। सत्ता से बाहर हो चुके हरीश रावत आज देहरादून में हरेला पर्व मना रहें हैं तो सत्ता में बैठी बीजेपी ने अभी इस मसले पर किसी खास कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि कहीं हरेला का दम राजनीतिक लड़ाई में ना घुट जाए।

प्रकृति और इंसान के बीच के संबंधों की हरी भरी दास्तान हरेला को बुजुर्गों ने संभाल कर रखा लेकिन बदलते वक्त के साथ लोग भूलने लगे। हरीश रावत सरकार ने हरेला की बिसरी हुई कहानी को नए सिरे से सुनाया है। इसी का नतीजा रहा कि पूरे राज्य में हरेला को लेकर नए सिरे से जागरुकता आई। अब हरीश रावत सत्ता में नहीं हैं लेकिन अपने घर में हरेला मना रहें हैं। इसके साथ ही हरीश रावत ने राज्य के मुख्यमंत्री को अपने अंदाज में नसीहत भी दे डाली है।

 

सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इस बात का दावा कर रहें हैं कि हरेला को लेकर त्रिवेंद्र सरकार ना सिर्फ गंभीर है बल्कि उसे बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी में भी है।

हरेला ना सिर्फ उत्तराखंड की आत्मा से जुड़े पर्वों में से एक है बल्कि प्रकृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने का मौका भी है। हरीश रावत ने हरेला और घी संक्राद जैसी परंपराओं को मुख्य धारा में लाकर एक बेहतर संदेश दिया था। अब जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सरकार पर है। बेहतर हो कि राजनीतिक वर्जनाओं को तोड़कर ऐसी परंपराओं के लिए सभी साथ आएं।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे