#AsiaCupT20 | पाकिस्तान ने UAE को सात विकेट से हराया

  1. Home
  2. Sports

#AsiaCupT20 | पाकिस्तान ने UAE को सात विकेट से हराया

अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (63) और उमर अकमल (50) के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 114 रनों की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने एशिया कप टी-20 के अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को सात विकेट से पराजित कर दिया। यूएई की ओर से रखे गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने


#AsiaCupT20 | पाकिस्तान ने UAE को सात विकेट से हराया

#AsiaCupT20 | पाकिस्तान ने UAE को सात विकेट से हरायाअनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (63) और उमर अकमल (50) के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 114 रनों की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने एशिया कप टी-20 के अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को सात विकेट से पराजित कर दिया। यूएई की ओर से रखे गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने आठ गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए।  इससे पहले, यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शैमन अनवर की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए।

अनवर ने 442 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। अनवर के अलावा कप्तान अमजद जावेद ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए जबकि मुहम्मद उस्मान ने 21 रन की पारी खेली। मोहम्मद नावीद 10 रन पर नाबाद लौटे।  पाकिस्तान की ओर से पेसर मोहम्मद आमिर और मोहम्मद इरफान ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद सामी और शाहिद आफरीदी के खाते में एक-एक विकेट गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे