एशियन गेम्स | शूटिंग में भारत की हैट-ट्रिक, सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड

  1. Home
  2. Sports

एशियन गेम्स | शूटिंग में भारत की हैट-ट्रिक, सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशियन गेम्स में मंगलवारो को भारत ने शूटिंग में सोना, चांदी ,औऱ ब्रॉन्ज जीत हैट्रिक लगा दी है। भारत की तरफ से 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 240.7 अंक लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स का


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशियन गेम्स में मंगलवारो को भारत ने शूटिंग में सोना, चांदी ,औऱ ब्रॉन्ज जीत हैट्रिक लगा दी है।

भारत की तरफ से 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 240.7 अंक लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स का रेकॉर्ड भी बनाया।

साथ ही 37 वर्षीय अनुभवी निशानेबाज संजीव राजपूत ने भी 50 मीटर में 3 पोजिशन इवेंट में 452.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बता दें कि ब्रॉन्ज जीतने वाले वर्मा ने वकालत की पढ़ाई की है।

बता दें कि इन एशियन गेम्स में भारत का निशानेबाजी में यह पांचवां पदक है। एशियाई खेलों के सभी संस्करणों में निशानेबाजी में यह भारत का कुल आठवां स्वर्ण पदक है।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे