आपदा की रोकथाम और जोखिम कम करने के लिए तैयार होगा फ्रेमवर्क

  1. Home
  2. Dehradun

आपदा की रोकथाम और जोखिम कम करने के लिए तैयार होगा फ्रेमवर्क

आपदा के जोखिम को कम करने के विषय पर भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन 3-5 नवम्बर, 2016 को किया जायेगा। इसका मकसद एशियाई क्षेत्र के लिए आपदा की रोकथाम और जोखिम कम करने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करना है। इस कांफ्रेंस में उत्तराखंड से 10 नगर पालिका अध्यक्ष, 10 अधिशासी


आपदा के जोखिम को कम करने के विषय पर भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन 3-5 नवम्बर, 2016 को किया जायेगा।

इसका मकसद एशियाई क्षेत्र के लिए आपदा की रोकथाम और जोखिम कम करने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करना है। इस कांफ्रेंस में उत्तराखंड से 10 नगर पालिका अध्यक्ष, 10 अधिशासी अधिकारी, दो आईएएस और 05 आईपीएस अधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के 03 अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान उत्तराखंड पेंटिंग प्रतियोगिता और एमएसएमई के स्टाल भी लगायेगा। इसके अलावा उत्तराखंड आपदा के चित्रों की प्रदर्शनी में भी भाग लेगा।

इस संबंध में सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह से केन्द्रीय गृह सचिव की वीडियों कांफ्रेंसिंग हुई। बताया गया कि इस कांफ्रेस में भाग लेने के लिए पंचायतीराज विभाग 05 जिला पंचायत अध्यक्षों और 05 अपर मुख्य अधिकारियों का भी चयन करेगा। इसके अलावा महानिदेशक अग्नि शमन, महानिदेशक होमगार्ड, पुलिस महानिरीक्षक और कमांडेंट एसडीआरएफ भी नामित किये गये हैं। 20 अक्टूबर तक सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आॅनलाईन पंजीकरण किया जायेगा। इस कांफ्रेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 03 नवम्बर 2016 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी आमंत्रित किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे