आपका पता नहीं, कई विधायकोंं की संपत्ति बढ़ गई एक हजार गुना

  1. Home
  2. Uttarakhand

आपका पता नहीं, कई विधायकोंं की संपत्ति बढ़ गई एक हजार गुना

पिछले पांच सालों में उत्तराखंड का कितना विकास हुआ, उत्तराखंड की जनता का कितना विकास हुआ ये तो आप बेहतर जानते होंगे लेकिन इन पांच सालों में आपके विधायकों का कितना विकास हुआ, ये जनाकर आपके होश उड़ जाएंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost जी हां,


आपका पता नहीं, कई विधायकोंं की संपत्ति बढ़ गई एक हजार गुना

पिछले पांच सालों में उत्तराखंड का कितना विकास हुआ, उत्तराखंड की जनता का कितना विकास हुआ ये तो आप बेहतर जानते होंगे लेकिन इन पांच सालों में आपके विधायकों का कितना विकास हुआ, ये जनाकर आपके होश उड़ जाएंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जी हां, उत्तराखंड में ऐसे भी विधायक हैं जिनकी संपत्ति में पांच सालों में एक हजार प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। ये खुलासा खुद विधायक जी ने अपने हलफनामे में किया है। चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में विधायकों ने अपनी संपत्ति के बारे में पूरा ब्यौरा दिया है।

एडीआर इंडिया ने इन्हीं शपथ पत्रों के आधार पर 2012 के बाद 2017 में फिर चुनाव लड़ रहे विधायकों की संपत्ति का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के शैलेंद्र मोहन सिंघल की सिंघल की संपत्ति में सबसे अधिक इजाफा हुआ है। सिंघल 2012 में जसपुर से विधायक बन कर आए थे। 2012 में सिंघल की संपत्ति 3 करोड़ रुपए थी जो 2017 में 35 करोड़ रुपए हो गई है। यानी 32 करोड़ का इजाफा दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नेता और विकासनगर विधायक नवप्रभात हैं। नवप्रभात की संपत्ति 3 करोड़ से 9 करोड़ हो गई है। तीसरे नंबर पर बीजेपी की रेखा आर्या हैं। रेखा आर्या की संपत्ति में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है। रेखा आर्या की 2012 में संपत्ति 6 करोड़ थी जो 2017 में 12 करोड़ हो गई।

आपका पता नहीं, कई विधायकोंं की संपत्ति बढ़ गई एक हजार गुना

चुनाव सुधारों से जुड़ी संस्था एडीआर ने अपनी इस रिपोर्ट में दोबारा चुनाव लड़ रहे 60 विधायकों की संपत्ति का विश्लेषण किया है। एडीआर ने बीजेपी के 29 विधायकों और कांग्रेस के 28 विधायकों की संपत्ति का विश्लेषण किया है। इस आकलन में बीएसपी के दो और एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है। इस रिपोर्ट से साफ है कि विधायकों की औसत संपत्ति में लगभग एक जैसी ही वृद्धि हो रही है। बीजेपी के 29 विधायकों की संपत्ति में 85 फीसदी वृद्धि हुई जबकि कांग्रेस के 28 विधायकों की संपत्ति 105 फीसदी बढ़ी है। अन्य विधायकों की संपत्ति के साथ औसत निकालें तो कुल 60 विधायकों की संपत्ति में औसतन 96 फीसदी का इजाफा पिछले पांच सालों में दर्ज हुआ है।

आपका पता नहीं, कई विधायकोंं की संपत्ति बढ़ गई एक हजार गुना

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे