अटल जी को उत्तराखंड से खास लगाव, पीएम रहते दी थी ये बड़ी सौगात

  1. Home
  2. Uttarakhand

अटल जी को उत्तराखंड से खास लगाव, पीएम रहते दी थी ये बड़ी सौगात

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)अभी-अभी एक दुखद समाचार मिला है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया है। उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के एम्स में अपनी अंतिम सांस ली। वह 93 साल के थे। एम्स ने शाम को बयान जारी कर बताया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)अभी-अभी एक दुखद समाचार मिला है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया है। उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के एम्स में अपनी अंतिम सांस ली।

वह 93 साल के थे। एम्स ने शाम को बयान जारी कर बताया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को शाम 05.05 बजे अंतिम सांस ली। पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। हमने पूरी कोशिश की पर आज उन्हें बचाया नहीं जा सका।’ बता दें की वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले काफी समय से डिमेंशिया से जूझ रहे थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तराखंड के साथ विशेष लगाव रहा है। वाजपेयी सरकार में ही उत्तराखंड देश का 27वां राज्य बना।

साथ ही तत्कालीन वाजपेयी सरकार ने नवोदित पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया था। इसके साथ ही उन्होंने राज्य को औद्योगिक पैकेज की सौगात भी दी थी।

वाजपेयी द्वारा विशेष राज्य का दर्जा देने के बाद विशेष योजना सहायता व अन्य मदों के रूप में भी अतिरिक्त केंद्रीय मदद मिल रही है।

अटल बिहारी वाजपेयी मसूरी और देहरादून में अक्सर आते थे। अटल जी की नासाज तबियत से प्रदेशवासी भी दुखी हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि जन जन के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। बाबा केदारनाथ जी से अटल जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, AIIMS में ली अंतिम सांस

वीडियो | संसद में पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के वो यादगार भाषण

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पढ़िए और शेयर कीजिए पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की चुनिंदा कविताएं

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे