इंदौर से शर्मनाक वीडियो- कोरोना वायरस संदिग्ध की पहचान के लिए पहुंचे डॉक्टरों पर हमला

  1. Home
  2. Country

इंदौर से शर्मनाक वीडियो- कोरोना वायरस संदिग्ध की पहचान के लिए पहुंचे डॉक्टरों पर हमला

इंदौर (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस का संकट देश में बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए शख्स की पहचान के लिए गई स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव की घटना सामने आई है। घटना इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके की है, जहां स्वास्थ्यकर्मियों पर


इंदौर से शर्मनाक वीडियो- कोरोना वायरस संदिग्ध की पहचान के लिए पहुंचे डॉक्टरों पर हमला

इंदौर (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस का संकट देश में बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए शख्स की पहचान के लिए गई स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव की घटना सामने आई है।

घटना इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके की है, जहां स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया गया। दरअसल, इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में जब 2 डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों की टीम कोरोना वायरस के मरीजों को जांच के लिए पहुंची तो उसी समय वहां के लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया और पथराव किया।

वहां के लोगों ने पत्थरों के साथ ही लाठी डंडे और पाइप से टीम की पिटाई कर दी। इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सैकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ाते हुए भी नजर आई। अचानक हुए इस हमले में 2 महिला डॉक्टर भी घायल हो गई। बताया जा रहा है दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मियों के पैरों में पत्थर से चोट लगी।

नीचे देखिए वीडियो-

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे