वीडियो | कंगारू कप्तान पेन ने अब उत्तराखंड के रिषभ पंत के साथ की ये हरकत

  1. Home
  2. Sports

वीडियो | कंगारू कप्तान पेन ने अब उत्तराखंड के रिषभ पंत के साथ की ये हरकत

मेलबर्न (उत्तराखंड पोस्ट) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारतीय टीम पर अपने पुराने हथियार आजमाने लगी है। जी हां, तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शानदार बैटिंग को देख ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी ‘स्लेजिंग’ वाली पुरानी परंपरा दोहराने लगी है। गुरुवार को मैच के दूसरे दिन जहां ऑस्ट्रेलियाई


मेलबर्न (उत्तराखंड पोस्ट) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारतीय टीम पर अपने पुराने हथियार आजमाने लगी है। जी हां, तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शानदार बैटिंग को देख ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी ‘स्लेजिंग’ वाली पुरानी परंपरा दोहराने लगी है।

गुरुवार को मैच के दूसरे दिन जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने एरोन फिंच के साथ मिलकर रोहित शर्मा को पिच पर काफी कुछ कहा था। वहीं शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन इन दोनों ने युवा भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत को शिकार बनाया। इस बार भी उनकी आवाज स्टम्प माइक्रोफोन में कैद हो गई और देखते-देखते सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी शुरू हो गई।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो इस बार टिम पेन ने भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत को ये तक कह डाला कि ‘मैं अपनी पत्नी के साथ बाहर डिनर के लिए जाना चाहता हूं, क्या तुम घर पर बेबी सिट (बच्चों की देखभाल) भी करते हो?’

नीचे पढ़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और एरोन फिंच के बीच की चर्चा-

टिम पेन- ‘ये काफी अजीब है फिच, मैं यहां दिन भर बल्लेबाजी करता रहा और अब ये खिलाड़ी (रिषभ पंत) बाहर आता है और इतनी आसानी से बल्लेबाजी कर रहा है। गेंद बल्ले के बीच में आ रही है और मस्ती में छक्के चौके जड़ रहा है।’

टिम पेन- ‘तुम्हे बताऊं, बिग एमएस (धोनी) वनडे टीम में भी लौट आया है। हमें अब इसे (पंत) अपनी हरीकेन्स टीम में शामिल कर लेना चाहिए। हमें बल्लेबाज की भी जरूरत है।’ (यहां टिम पेन कहना चाह रहे थे कि धोनी के आते ही पंत को टीम से बाहर कर दिया गया है)।

एरोन फिंच- ‘मुझे नहीं लगता कि वो ब्लॉक करेगा।’

टिम पेन- ‘सोचो पंत, ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियों को थोड़ा आगे बढ़ा लो। होबार्ट भी सुंदर शहर है। नदी के सामने अच्छा सा अपार्टमेन्ट ले लेना।’

टिम पेन- ‘मुझे अपनी पत्नी को बाहर डिनर पर ले जाना है, क्या तुम बेबी सिटिंग कर सकते हो, जब हम बाहर होंगे घर पर बच्चों की देखभाल करना।’

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे