आखिरी वनडे 35 रन से हारा भारत, पहले दो मैच जीतने के बाद भी सीरीज 3-2 से गंवाई

  1. Home
  2. Sports

आखिरी वनडे 35 रन से हारा भारत, पहले दो मैच जीतने के बाद भी सीरीज 3-2 से गंवाई

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए सीरीज के निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से मात देकर वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब


आखिरी वनडे 35 रन से हारा भारत, पहले दो मैच जीतने के बाद भी सीरीज 3-2 से गंवाई

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए सीरीज के निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से मात देकर वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती रही और सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी। इस तरह उसे कप्तान विराट कोहली के होम ग्राउंड पर 35 रनों की हार के साथ ही सीरीज भी गंवानी पड़ी।

आपको बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबले भारत ने जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 3 मैच जीतते हुए सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया। उस्मान ख्वाज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत को उसी की धरती पर किसी द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त दी है। कंगारू टीम ने आखिरी बार भारत को उसकी धरती पर 2009 में 7 मैचों की वनडे सीरीज में 4-2 से मात दी थी।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे