मनमानी | देहरादून में ऑटो चालक 400 -400 में ले रहे हैं 500 के नोट

  1. Home
  2. Dehradun

मनमानी | देहरादून में ऑटो चालक 400 -400 में ले रहे हैं 500 के नोट

500 औऱ 1000 के नोट मंगलवार आधी रात से बंद होने के बाद कुछ लोग इसका फायदा भी उठा रहा हैं। देहरादून में रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक यात्रियों से पांच सौ रुपए का नोट चार-चार सौ रुपए में लेकर अपनी जेबें भरने में लगे हैं। ऑटो चालकों की मनमानी से लोगों को खासी दिक्कतों


500 औऱ 1000 के नोट मंगलवार आधी रात से बंद होने के बाद कुछ लोग इसका फायदा भी उठा रहा हैं। देहरादून में रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक यात्रियों से पांच सौ रुपए का नोट चार-चार सौ रुपए में लेकर अपनी जेबें भरने में लगे हैं। ऑटो चालकों की मनमानी से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि 500 और 1000 के नोट मंगलवार आधी रात से बंद हो गए हैं, लेकिन जिनके पास ये नोट हैं वे बैंक में 30 दिसंबर तक अपने नोटों को जमा कर सकते हैं या नोटों को बदल सकते हैं, ऐसे में कुछ लोग 500- 500 के नोटों को कम पैसों में लेकर इस मौके का फायदा उठा रहे हैं।

वहीं मंगलवार को पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद से ही रात को ही लोग एटीएम की तरफ दौड़ते नजर आए। कई जगब एटीएम में कैश डिपोजिट मशीन में लोग कैश जमा करने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे तो वहीं पेट्रोल पंप में भी बड़ी संख्या में लोग 500 और 1000 के नोट लेकर तेल भराने के लिए कतार में खड़े दिखे।

मंगलवार को पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए कालाधन पर लगाम कसने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए 500 और हजार के नोट मंगलवार आधी रात से बंद करने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं। इसके लेन लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।

50 दिन का वक्त | पीएम ने कहा कि 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है। आपके पास 50 दिनों का समय है। साथ ही पीएम ने कहा कि अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।

पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे। 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है। पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि अब जल्द ही 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है और जनता के हित में है।

देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इन नियमों को सुगमता से लागू करने के लिए 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रखे जाएंगे। उन्होंने देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे।

पीएम ने विश्वास दिलाया कि देश के सभी राजनीतिक दल, संस्थाएं, समाज और हर वर्ग के लोग इस देश सुधारक काम बढ़-चढ़कर सकारात्मक भूमिका अदा करेंगे। हालांकि पीएम ने कहा कि देश के लिए देश का नागरिक कुछ दिनों के लिए यह कठिनाई झेल सकता है।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दशकों में हम यह अनुभव कर रहे हैं कि देश में भ्रष्टाचार और कालाधन नामक बीमारियों ने अपनी जड़ें जमा ली हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन का जाल तो तोड़ने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है और परिणाम भी दे रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे