आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज, जानें क्या आपको भी मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज ?

  1. Home
  2. Country

आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज, जानें क्या आपको भी मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज ?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री झारखंड से केंद्र के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ रविवार को करेंगे। इस मौके पर तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।आयुष्मान भारत स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी, इसमें लगभग


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री झारखंड से केंद्र के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ रविवार को करेंगे। इस मौके पर तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।आयुष्‍मान भारत स्‍कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी, इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा।

इस योजना के तहत इलाज देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा । इस स्‍कीम से लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। लॉन्चिंग से पहले केंद्र सरकार ने इसका नाम बदल दिया है । अभी तक आप इस योजना को ‘आयुष्मान भारत’ के नाम से जानते थे । अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है। हालांकि यह योजना प्रभावी तौर पर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लागू होगी। इस योजना का लाभ आपको या आपके परिवार को मिलेगा का नहीं, आपका नाम अभी तक आयुष्मान योजना में जुड़ा है या नहीं, आप खुद आसानी से जांच कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने योजना से जुड़ी एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसका नाम mera.pmjay.gov.in है । कोई भी इस वेबसाइट के जरिये अपने बारे में पता कर सकता है । चाहे को किसी राज्य का रहने वाला हो।सबसे पहले आपको mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा । यहां आपको होम पेज पर ही ‘PM Jan Arogya Yojana’ बॉक्स मिलेगा । यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा । आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही पता चल जाएगा कि अभी आपका नाम इस योजना से जुड़ा है या नहीं ।जिसके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उसके लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है । लोग 14555 पर कॉल करके पता कर सकते हैं कि उनका नाम योजना में जुड़ा है या नहीं ।

इस पर कॉल करने के बाद कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसे उपलब्ध कराने के बाद पता चलेगा कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं ।लोग पास के अस्पतालों में भी जाकर पता कर सकते हैं। इसके लिए आयुष्मान भारत से सूचीबद्ध अस्पतालों में जाना होगा । सरकारी की ओर से सूचीबद्ध अस्पतालों में लोगों की मदद के लिए अरोग्य मित्र की तैनाती की गई है। अरोग्य मित्र से संपर्क करके भी लोग अपना नाम योजना में ढूंढ सकते है।

अस्पताल में तैनात अरोग्य मित्र आपसे पहचान के लिए राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज की मांग कर सकते हैं। पहचान साबित हो जाने के बाद अगर आपका नाम योजना में मिल जाता है तो फिर आपको ई-कार्ड दे दिया जाएगा । जिसके जरिये आप कभी भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ई-कार्ड में आगे फोटो और नाम होगा, जबकि पीछे में लाभार्थी का पता अंकित होगा । इस योजना के दायरे में गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों परिवारों की पेशेवर श्रेणियां आयेगी। इस योजना में अस्पताल में भर्ती से तीन दिन पहले से 15 दिन बाद तक की दवाओं और जांच खर्च भी शामिल होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट के लिए 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है ।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे