मुख्यमंत्री का दावा- दोपहर तक खुल जाएगा बदरीनाथ हाईवे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

मुख्यमंत्री का दावा- दोपहर तक खुल जाएगा बदरीनाथ हाईवे

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बदरीनाथ राजमार्ग में फंसे यात्री सुरक्षित हैं और ज़रूरत का सभी सामान उन तक पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बदरीनाथ में 15000 श्रद्धालुओं के फंसे होने की बात का भी खंडन किया है। उन्होंने


चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बदरीनाथ राजमार्ग में फंसे यात्री सुरक्षित हैं और ज़रूरत का सभी सामान उन तक पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बदरीनाथ में 15000 श्रद्धालुओं के फंसे होने की बात का भी खंडन किया है। उन्होंने चमोली के डीएम आशीष जोशी के बयान को कोट करते हुए ट्वीट किया है कि मार्ग में केवल 1800 यात्री फंसे हैं जिनके रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था पूरी है। 15000 यात्रियों के बदरीनाथ हाईवे पर फंसे होने की बात निराधार है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीआरओ अपना काम पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहा है और बीआरओ के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार दोपहर तक बदरीनाथ हाइवे यात्रा के लिए पुन: खोल दिया जाएगा।

गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को हाथी पर्वत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर आने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। इसके चलते बदरीनाथ यात्रा भी रोक दी गई थी। जो श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंच चुके थे उन्हें फिलहाल वहीं रुकने के लिए कहा गया, जबकि बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली आदि यात्रा पड़ावों पर रोका गया। वहीं हाथीपहाड़ से बदरीनाथ की ओर फंसे यात्रियों के लिए प्रशासन ने गोविंदघाट गुरुद्वारे में ठहराने की व्यवस्था की।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे