मुसीबत बनी बारिश | बदरीनाथ हाईवे का सात मीटर हिस्सा नदी में समाया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

मुसीबत बनी बारिश | बदरीनाथ हाईवे का सात मीटर हिस्सा नदी में समाया

बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शनिवार सुबह से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। लगातार हो रही बारिश पहाड़ों में मुसीबत बन चुकी है। इस बीछ बदरीनाथ हाईवे से बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक बिरही में सात मीटर हाईवे अलकनंदा में समा गया। गनीमत यह रही


बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शनिवार सुबह से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। लगातार हो रही बारिश पहाड़ों में मुसीबत बन चुकी है। इस बीछ बदरीनाथ हाईवे से बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक बिरही में सात मीटर हाईवे अलकनंदा में समा गया।

गनीमत यह रही कि जिस वक्त हाईवे बहा उस समय यात्री वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। यहां हाईवे अन्य स्थानों पर दरक रहा हैं। खतरे को देखते हुए यहां करीब छह घंटे तक बड़े वाहनों की आवाजाही ठप रही। हालांकि, एनएचआईडीसीएल ने बड़े वाहनों की आवाजाही तो शुरू करवा दी, लेकिन यहां आवाजाही में खतरा बना हुआ है।

बिहरी में बदरीनाथ हाईवे पर बरसाती पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने से यहां तालाब जैसी स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार रात को हुई बारिश के कारण यहां हाईवे किनारे पानी जम गया था और शनिवार सुबह नौ बजे अचानक हाईवे का करीब सात मीटर हिस्सा भरभराकर अलकनंदा में समा गया, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। कुछ समय बाद आवाजाही शुरू तो हो गयी लेकिन नीचे से अलकनंदा और ऊपर से चट्टान होने के कारण वाहनों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है। हाईवे का अन्य हिस्सा भी यहां दरक रहा है और सुरक्षा के कोई इंतजाम ही नहीं किए गए हैं।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे