बोर्ड रिजल्ट | लड़कियों ने मारी बाजी, बागेश्वर जिला रहा अव्वल, हरिद्वार फिसड्डी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

बोर्ड रिजल्ट | लड़कियों ने मारी बाजी, बागेश्वर जिला रहा अव्वल, हरिद्वार फिसड्डी

रामनगर (नैनीताल) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। 10वीं में कुल 74.57 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं तो 12वीं में 78.97 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। 10वीं में 80.22 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं, जबकि पास होने वाले


बोर्ड रिजल्ट | लड़कियों ने मारी बाजी, बागेश्वर जिला रहा अव्वल, हरिद्वार फिसड्डी

रामनगर (नैनीताल) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। 10वीं में कुल 74.57 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं तो 12वीं में 78.97 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। 10वीं में 80.22 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं, जबकि पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत मात्र 68.96 है। इसी तरह 12वीं में 82.83 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, तो 75.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

10वीं में ऊधमसिंह नगर के राणा प्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया है तो 12वीं में आरएलएस चौहान इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा दिव्यांशी राज 98.40 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉपर रहीं हैं।

जिले की अगर बात करें तो बोर्ड परिक्षाओं में बागेश्वर सबसे ऊपर रहा है जबकि हरिद्वार सबसे फिसड्डी जिला साबित हुआ है। 10वीं में बागेश्वर जिले के 84.06 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं तो हरिद्वार जिले के महज 64.96 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह 12वीं में बागेश्वर जिले के 91.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे हैं तो हरिद्वार में सिर्फ 66.09 प्रतिशत बच्चे ही परीक्षा पास कर पाए हैं।

गौरतलब है कि इस साल 1 लाख 30 हजार 94 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, वहीं ​1 लाख 46 हजार 166 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे