उत्तराखंड सुपर लीग का आयोजन फुटबाल के विकास में सहायक होगा: भूटिया

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड सुपर लीग का आयोजन फुटबाल के विकास में सहायक होगा: भूटिया

एक पेनाल्टी मिस करने पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोन मेसी के संन्यास लेने की घोषणा ने सभी को अचंभित किया है। उनमें अभी काफी खेल बचा है। उन्हें संन्यास न लेकर देश के लिए खेलना चाहिए। यह कहना है कि भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान और पहली बार आयोजित होने जा रही उत्तराखंड


एक पेनाल्टी मिस करने पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोन मेसी के संन्यास लेने की घोषणा ने सभी को अचंभित किया है। उनमें अभी काफी खेल बचा है। उन्हें संन्यास न लेकर देश के लिए खेलना चाहिए। यह कहना है कि भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान और पहली बार आयोजित होने जा रही उत्तराखंड सुपर लीग के ब्रांड अंबेसडर बाइचुंग भूटिया का।
आज राजा राममोहन राय अकेडमी में चल रहे बाइचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल के प्रशिक्षुओं और छात्रों से मिलने पहुंचे बाइचुंग भूटिया पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में फुटबाल का स्तर उठा है। खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खेलने को मिल रहे है। इससे उन्हें प्लेटफार्म मिल रहा है।
बाइचुंग भूटिया का मानना है कि फुटबाल के विकास को राज्य फुटबाल संघों को ज्यादा काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत में फुटबाल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्होंने उचित प्रोत्साहन और प्लेटफार्म देने के लिए संघों को ग्रासरूट लेवल से ही कार्य योजना बनानी होगी। कहा कि पहले स्कूल स्तर पर सुब्रतो कप होता था। अब इसके साथ ही अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं होने लगी है। यह फुटबाल के लिए अच्छा है।
उन्होंने कहा कि विदेशों में खिलाड़ियों को छोटी उम्र से ही सपोर्ट मिलना शुरू हो जाता है। इसलिए वह हमसे आगे हैं। उनके पास क्वालीफाइड कोच हैं। देश में भी कोचों के लिए भी ट्रेनिंग प्रोग्राम होना चाहिए। अच्छे कोच होंगे तो वह अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकेंगे। इस दिशा में फुटबाल फेडरेशन की ओर से लाइसेंस कोर्स शुरूआत अच्छी पहल है।

बाइचुंग भूटिया का मानना है कि सिक्किम, मिजोरम के साथ ही उत्तराखंड में काफी अच्छी फुटबाल हो रही है। कहा कि यहां से कई दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। कहा कि उत्तराखंड सुपर लीग का आयोजन फुटबाल के विकास में सहायक होगा। कहा कि इस आयोजन से खिलाड़ियों को आगे आने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही में खेलप्रेमियों में खेल प्रति उत्साह जागेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे