डीएम के आदेश पर तंबाकू, गुटके और पान मसाले की बिक्री पर लगा बैन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

डीएम के आदेश पर तंबाकू, गुटके और पान मसाले की बिक्री पर लगा बैन

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) खाद्य सुरक्षा विभाग ने किसी भी प्रकार के तंबाकू, निकोटीन युक्त गुटखा और पान मसाला के उपयोग को हानिकारक मानते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में एक साल के लिए तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटके व पान मसाले की बिक्री पर रोक लगा दी है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) खाद्य सुरक्षा विभाग ने किसी भी प्रकार के तंबाकू, निकोटीन युक्त गुटखा और पान मसाला के उपयोग को हानिकारक मानते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में एक साल के लिए तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटके व पान मसाले की बिक्री पर रोक लगा दी है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस आदेश को सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से गाइड लाइन जारी कर ऐसे पदार्थों की बिक्री को प्रतिबंधित करने की निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने इन आदेशों का अनुपालन करते हुए ऐसे पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है।जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि फिलहाल यह रोक एक साल तक के लिए लगाई गई है। कहीं भी इस तरह के खाद्य पदार्थ बेचे जाने कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

तंबाकू और निकोटीन से युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री पर जिला प्रशासन ने रोक तो लगा दी है, लेकिन देखना होगा कि  व्यवहारिक तौर पर यह कहां तक लागू हो सकता है। इससे पहले सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने के मामले में पारित किया गया आदेश हवा उड़ा दिया गया है।इस आदेश के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है, लेकिन जिन भी सरकारी विभागों पर इस आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी है, वह इसका पालन नहीं करा सके।

आज भी पहले की तरह सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को धूम्रपान करते हुए देखा जा सकता। पिछले दिनों रानीपुर कोतवाली में धूम्रपान करने पर एक हेड कांस्टेबल पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जुर्माना लगाया था। कई सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी व अधिकारी धूम्रपान करते देखे जा सकते हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षिण संस्थानों के समीप तंबाकू और सिगरेट आदि न बेचे जाने के आदेशों का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। शिवालिकनगर पालिका के समीप आदर्श विद्यालय के पास ही सिगरेट और तंबाकू आदि बेचे जाते हैं।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे