जल्द निपटा अपने बैंक के सभी काम, इस तारीख से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक ! ये है वजह

  1. Home
  2. Country

जल्द निपटा अपने बैंक के सभी काम, इस तारीख से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक ! ये है वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपने भी बैंक के काम बाद के लिए छोड़ दिए है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय बैंक संघ के कारण 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते को लागू करने में देरी होने से नाराज चल रहे बैंक कर्मचारी 26 से 30 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इसके लिए


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपने भी बैंक के काम बाद के लिए छोड़ दिए है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय बैंक संघ के कारण 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते को लागू करने में देरी  होने से नाराज चल रहे बैंक कर्मचारी 26 से 30 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने संघ को नोटिस भेजकर अवगत कराया है। इसके अलावा इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी भी विरोध प्रकट करेंगे।

बता दें कि रविवार को सहारनपुर चौक स्थित एक होटल में ऑल इंडिया पीएनबी रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गोपाल शर्मा ने भारतीय बैंक संघ व सरकार की मनमानी पर आक्रोश जताते हुए आरपार की लड़ाई का एलान किया।

उन्होंने कहा कि 11वें वेतन समझौते को नवंबर 2017 से लागू होना था, लेकिन भारतीय बैंक संघ की अड़ियल रवैये के कारण यह अब तक लागू नहीं हो पाया। जिससे बैंकों के कर्मचारी खासे निराश हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के आधार पर पेंशन का पुर्ननिर्धारण होना चाहिए।

बताया कि कर्मचारी 26 से 30 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बताया कि बैंक कर्मियों की हड़ताल को सेवानिवृत्त कर्मी भी पूर्ण सहयोग देंगे।

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे