सोमवार को निपटा लें बैंक के जरूरी काम, दो दिन नहीं होगा कामकाज

  1. Home
  2. Dehradun

सोमवार को निपटा लें बैंक के जरूरी काम, दो दिन नहीं होगा कामकाज

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपको बैंक के जरुरी काम हैं तो सोमवार को निपटा लें क्योंकि 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। अब पब्लिक सेक्टर यानी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। 8 और 9 जनवरी को होने वाली देशव्यापी


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपको बैंक के जरुरी काम हैं तो सोमवार को निपटा लें क्योंकि 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। अब पब्लिक सेक्टर यानी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। 8 और 9 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में 2 बैंक यूनियन भी शामिल होंगी।

आईडीबीआई बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने 8 और 9 जनवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में इंडियन बैंक एसोसिएशन को सूचित किया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंबई शेयर बाजार को अलग से सूचित किया है कि 8 और 9 जनवरी को एआईबीईए और बीईएफआई के हड़ताल के कारण कुछ क्षेत्रों में बैंकों की शाखाओं एवं कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों इंटक, ऐटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, एआईसीसीटीयू, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एलपीएफ और सेवा ने भी आठ और नौ जनवरी को आम राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

इस हड़ताल को बुलाने की वजह केंद्र सरकार की ‘एंटी पीपल’ पॉलिसी बताई है। इन यूनियनों ने केंद्र सरकार के समक्ष 12 मांगें रखीं हैं।

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से सम्बद्ध बैंकिंग यूनियन नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) के उपाध्यक्ष अश्विन राणा ने कहा कि बीएमएस इस हड़ताल में शामिल नहीं है क्योंकि यह राजनैतिक हड़ताल है इसलिए एनओबीडब्ल्यू से संबंधित अन्य यूनियनें हड़ताल में शामिल नहीं होंगी।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे