आज सिर्फ अपने ग्राहकों और सीनियर सिटीजन को सेवा देंगे बैंक

  1. Home
  2. Dehradun

आज सिर्फ अपने ग्राहकों और सीनियर सिटीजन को सेवा देंगे बैंक

आज बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे और दूसरे बैंकों के ग्राहक 500, 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं बदलवा सकेंगे। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव ऋषि ने बताया कि शनिवार को बैंक अपने पेंडिंग काम निपटाएंगे, लिहाजा दूसरे बैंकों के ग्राहकों को एक्सचेंज की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को इससे


आज बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे और दूसरे बैंकों के ग्राहक 500, 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं बदलवा सकेंगे।
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव ऋषि ने बताया कि शनिवार को बैंक अपने पेंडिंग काम निपटाएंगे, लिहाजा दूसरे बैंकों के ग्राहकों को एक्सचेंज की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को इससे छूट दी गई है। वरिष्ठ नागरिक शनिवार को भी किसी भी बैंक की शाखा में अपने पुराने नोट बदलवा सकेंगे।

आईबीए के चेयरमैन राजीव ऋषि ने कहा, ‘इन सभी दिनों हमारे ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी क्योंकि हम उनका काम नहीं कर सके। ऐसे में कई शाखाओं में हमारे मौजूदा ग्राहकों का काम अटका हुआ है। आईबीए में हमने तय किया है कि कल शनिवार को सिर्फ विशिष्ट रूप से अपने ग्राहकों के लिए काम करेंगे। शनिवार को बाहर के ग्राहकों के नोट नहीं बदले जाएंगे।’
हालांकि, इस मामले में वरिष्ठ नागरिकों को छूट दी गई है। वे किसी भी बैंक शाखा में नोट बदलवा सकते हैं। ऋषि ने कहा कि आईबीए का यह फैसला सिर्फ शनिवार के लिए है। सोमवार से सभी ग्राहकों को किसी भी बैंक शाखा से नोट बदलने की इजाजत होगी। उन्होंने बताया कि जबसे बैंकों ने ग्राहकों की उंगली पर निशान के लिए अमिट स्याही का इस्तेमाल शुरू किया है, कतारें घटने लगी हैं।

गौरतलब है कि 8 नवंबर की रात को 500 और 1000 रुपये के नोटों के अमान्य होने का ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि काले धन और टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया गया।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे