बैंक शाखाओं को रविवार को खुला रखने का निर्देश, ये है वजह

  1. Home
  2. Country

बैंक शाखाओं को रविवार को खुला रखने का निर्देश, ये है वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आरबीआई ने सरकारी लेनदेन करने वाले सभी बैंक शाखाओं को 31 मार्च को खोलने के निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है। सर्कुलर के मुताबिक, भारत सरकार ने कहा


बैंक शाखाओं को रविवार को खुला रखने का निर्देश, ये है वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आरबीआई ने सरकारी लेनदेन करने वाले सभी बैंक शाखाओं को 31 मार्च को खोलने के निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है।

सर्कुलर के मुताबिक, भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एंड एकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए।

सभी एजेंसी बैंकों की शाखाओं को 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6 बजे तक खुला रखा जाए। आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे