अच्छी ख़बर | बागेश्वर और सोमेश्वर में खुलेंगे बेस चिकित्सालय

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

अच्छी ख़बर | बागेश्वर और सोमेश्वर में खुलेंगे बेस चिकित्सालय

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सोमेश्वर और बागेश्वर के लोगों को अब अल्मोड़ा या हल्द्वानी का रूख नहीं करना पड़ेगा। अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमेश्वर में महिला बेस चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। साथ ही रावत ने बागेश्वर में भी बेस चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। जिंदल समूह को भूमि आंवटन के लिए


अच्छी ख़बर | बागेश्वर और सोमेश्वर में खुलेंगे बेस चिकित्सालय

अच्छी ख़बर | बागेश्वर और सोमेश्वर में खुलेंगे बेस चिकित्सालयबेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सोमेश्वर और बागेश्वर के लोगों को अब अल्मोड़ा या हल्द्वानी का रूख नहीं करना पड़ेगा। अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमेश्वर में महिला बेस चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। साथ ही रावत ने बागेश्वर में भी बेस चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। जिंदल समूह को भूमि आंवटन के लिए चर्चा में रहे नैनीसार में आईटीआई खोलने की घोषणा की। नैनीसार में मुख्यमंत्री के आईटीआई घोषणा को डेमैज कंट्रोल के तौर पर भी देखा जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि नैनीसार क्षेत्र भविष्य में ग्रामीण विकास का एक मॉडल बनेगा इसके लिए राज्य सरकार हर प्रयास करेगी।

अच्छी ख़बर | बागेश्वर और सोमेश्वर में खुलेंगे बेस चिकित्सालयइस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योंगो को बढ़ावा देने के लिए 6 औद्योगिक आस्थान एवं 25 फास्ट फूड सेन्टर को विकसित किया गया है। साथ ही प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जहां हर विकासखण्ड में पांच-पांच मॉडल स्कूलों को बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गांवों को विकसित करने के लिए आदर्श माडल ग्राम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से व गांवों में समूह बनाकर यदि ग्रामीण कृषि यन्त्र आदि खरीदना चाहें, उन्हें रियायती दरों पर यह यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

अच्छी ख़बर | बागेश्वर और सोमेश्वर में खुलेंगे बेस चिकित्सालयमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वन विलेज, वन फार्म योजना शुरू करने का फैसला लिया है। रावत ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह योजना चलायी गयी है इसके तहत गांवों में कलस्टर विकसित किये जाएंगे। गांव की स्थिति के अनुसार फसलों का चयन कर उनकी खेती की जायेगी। प्याज, अदरक व हल्दी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर बेस खेती के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिए गांव की खाली पड़ी या बंजर जमीन का उपयोग किया जाएगा।

अच्छी ख़बर | बागेश्वर और सोमेश्वर में खुलेंगे बेस चिकित्सालयमुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में कुल 77 करोड़ 57 लाख 92 हजार रूपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण भी किया। इनमें 150.04 लाख रूपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं 7607.88 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा और जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण अल्मोड़ा के प्रयासों एवं उत्तरा सोसायटी पिथौरागढ़ द्वारा विकसित हैवन अल्मोड़ा मोबाईल ऐप्लीकेशन का शुभारम्भ भी किया। इस मोबाइल एप से लोगों को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक एवं परम्परागत व्यंजनों की जानकारी मिलेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे