बाटा के शोरूम ने पेपर बैग के वसूले 3 रुपये, लगा 9 हजार का जुर्माना

  1. Home
  2. Country

बाटा के शोरूम ने पेपर बैग के वसूले 3 रुपये, लगा 9 हजार का जुर्माना

चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट)अक्सर हमें बाजार में शॉपिंग करते समय बैग का अलग चार्ज देना पड़ता है । लेकिन चंडीगढ़ की एक शू कंपनी बाटा को ग्राहक से बैग के 3 रुपये वसूले जाने पर 9 हजार जुर्माना झेलना पड़ा है। बता दें चंडीगढ़ के दिनेश प्रसाद रतूरी ने बाटा स्टोर की ओर से जूतों के


बाटा के शोरूम ने पेपर बैग के वसूले 3 रुपये, लगा 9 हजार का जुर्माना

चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट)अक्सर हमें बाजार में शॉपिंग करते समय बैग का अलग चार्ज देना पड़ता है । लेकिन चंडीगढ़ की एक शू कंपनी बाटा को ग्राहक से बैग के 3 रुपये वसूले जाने पर 9 हजार जुर्माना झेलना पड़ा है।

बता दें चंडीगढ़ के दिनेश प्रसाद रतूरी ने बाटा स्टोर की ओर से जूतों के लिए 402 रुपये लेने के बाद 3 रुपये अतिरिक्त पेपर बैग के लिए ।इसके बाद दिनेश प्रसाद ने उपभोक्ता फोरम ने इसकी शिकायत दर्ज की।

फोरम ने मामले की सुनवाई हुई तो कंपनी ने आरोपों का खंडन किया लेकिन फोरम ने कंपनी को सर्विस में कोताही बरतने का दोषी पाया और 9 हजार का जुर्माना लगाया है।साथ ही आदेश दिया है कि कंपनी सामान खरीदने वाले ग्राहकों को कैरी बैग मुफ्त में दें।बाटा के शोरूम ने पेपर बैग के वसूले 3 रुपये, लगा 9 हजार का जुर्माना

कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि वो ग्राहक को 1 हजार रुपए और मानसीक पीड़ा के लिए 3 हजार चुकाने के लिए कहा है साथ ही आयोग के अकाउंट में 5 हजार जमा करने के लिए कहा है।।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे