देश के टुकड़े-टुकड़े बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए: ठाकुर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

देश के टुकड़े-टुकड़े बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए: ठाकुर

बीसीसीआइ के चेयरमैन अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि कोई हमारे देश की टुकड़े-टुकड़े करने की बात करता है तो हमें उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदीजी एक दूरदृष्टि वाले नेता हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हमने साक्षरता को भुलाकर शिक्षा की ओर


बीसीसीआइ के चेयरमैन अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि कोई हमारे देश की टुकड़े-टुकड़े करने की बात करता है तो हमें उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदीजी एक दूरदृष्टि वाले नेता हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हमने साक्षरता को भुलाकर शिक्षा की ओर जोर देना होगा, क्योंकि पिछले कुछ सालों में साक्षरता पर फोकस करने से शिक्षा का स्तर बहुत नीचे गिर गया है। ऐसे में शिक्षा में बदलाव लाने की जरूरत है।

अनुराग ठाकुर आइआइटी रुड़की में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस साल थोम्सो की थीम सांग्स ऑफ द वाइल्ड फ्लावर रखा है। महोत्सव के लिए परिसर को भव्य रूप दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे