18 साल के युवक की हिम्मत के आगे उल्टे पैर भागा भालू

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

18 साल के युवक की हिम्मत के आगे उल्टे पैर भागा भालू

पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र के खतेड़ा गांव में एक युवक ने अपनी हिम्मत से भालू को उल्टे पैर वापस भागने को मजबूर कर दिया। हालांकि भालू क इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। जानकारी के अनुसार बीती शाम खतेड़ा गांव में नारायण सिंह के 18 साल के बेटे


पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र के खतेड़ा गांव में एक युवक ने अपनी हिम्मत से भालू को उल्टे पैर वापस भागने को मजबूर कर दिया। हालांकि भालू क  इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है।

जानकारी के अनुसार बीती शाम खतेड़ा गांव में नारायण सिंह के 18 साल के बेटे कृपाल सिह पर खेत में काम करने के दौरान भालू ने उस वक्त हमला बोल दिया जब वह लघुशंका करने पास के गदेरे की तरफ गया। गदेरे के पास पहले से बैठे भालू ने कृपालस पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से पहले तो कृपाल घबरा गया लेकिन फिर उसने हिम्मत दिखाते हुए भूल से दो – दो हाथ किए। पांच मिनट तक कृपाल भालू से जूझता रहा इस दौरान शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और भालू वापस जंगल की तरफ भाग गया। फिलहाल भालू के हमले में घायल युवक का इलाज चल रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे