60 साल की महिला की हिम्मत के आगे दुम दबाकर भागा भालू

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

60 साल की महिला की हिम्मत के आगे दुम दबाकर भागा भालू

चमोली जिले में एक महिला की हिम्मत के आगे भालू को हार माननी पड़ी। जानकारी के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के रविग्राम वार्ड में स्थित गोरंग तोक में 60 वर्षीय बसंती देवी बीती रात को तकरीबन नौ बजे गोरंग स्थित अपने घर के अंदर चूल्हे पर रोटी सेंक रही थी। इस दौरान एक भालू ने


चमोली जिले में एक महिला की हिम्मत के आगे भालू को हार माननी पड़ी। जानकारी के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के रविग्राम वार्ड में स्थित गोरंग तोक में 60 वर्षीय बसंती देवी बीती रात को तकरीबन नौ बजे गोरंग स्थित अपने घर के अंदर चूल्हे पर रोटी सेंक रही थी।

इस दौरान एक भालू ने रसोई के अंदर घुसकर महिला पर हमला कर दिया। भालू महिला को अपने कंधे पर बैठाकर दूर के खेतों तक ले गया। यहां भी भालू ने महिला पर कई बार हमला किया। इस दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए भालू से दो –दो हाथ किए और आखिरकार महिला की हिम्मत के आगे भालू को दुम दबाकर भागना पड़ा। हालांकि भालू के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई और रात भर खेत में ही पड़ी रही।

सुबह जब पास ही में अलग घर में रहने वाला महिला का बेटा मां के पास पहुंचे तो रसोई में खून देखकर उसने ग्रामीणों को सूचित किया और सब लोग महिला की खोजीन में जुट गए। इस दौरान ग्रामीणों को महिल पास के खेतों में लहुलुहान हालत में बहोशी की हालत में मिली।

ग्रामीण महिला को पास के अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर होश में आने पर महिला ने पूरी घटना बताई।

वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने महिला को अस्पताल पहुंचकर इलाज के लिए त्वरित मुआवजे के रूप में 15,500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि भालू को भगाने के लिए वन विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा। भालू प्रभावित इलाकों में पिंजरे भी लगाए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे