बागियों के आने से उत्तराखंड में और मजबूत होगी भाजपा : कोश्यारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

बागियों के आने से उत्तराखंड में और मजबूत होगी भाजपा : कोश्यारी

कांग्रेस के नौ बागियों के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठने की ख़बरों को निराधार बताते हुए भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कांग्रेस के बागियों के पार्टी में आने से कोई अंतर्कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि इनके आने से भाजपा का परिवार


कांग्रेस के नौ बागियों के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठने की ख़बरों को निराधार बताते हुए भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कांग्रेस के बागियों के पार्टी में आने से कोई अंतर्कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि इनके आने से भाजपा का परिवार बढ़ रहा है और प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी।

भ्रष्टाचार में डूबे हैं हरीश रावत | खटीमा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कथित स्टिंग मामले में हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीबीआई जांच से क्यों भाग रहे हैं। इसका सीधा अर्थ है कि वह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। (पढ़ें-CBI के फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंचे रावत, फैसला रद्द करने की मांग)

बसपा ने रावत को बचाया | नैनीताल से भाजपा सांसद कोश्यारी ने कहा कि बसपा ने फ्लोर टेस्ट के अंतिम समय में साथ छोड़ दिया था। इसी वजह से फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस को बहुमत मिल गया।

दो तिहाई सीटें जीतेगी भाजपा | भगत सिंह कोश्यारी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई सीटें लेकर सत्ता में आएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे