मुख्यमंत्री से बहस करने वाली शिक्षिका को Bigg Boss से आया बुलावा

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री से बहस करने वाली शिक्षिका को Bigg Boss से आया बुलावा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जनता दरबार में अपने तबादले को लेकर तीखी बहस के बाद चर्चा में आई शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा को चर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से बुलावा आया है। शिक्षिका ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुझे बिग बॉस के निर्माताओं से सोमवार को फोन


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जनता दरबार में अपने तबादले को लेकर तीखी बहस के बाद चर्चा में आई शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा को  चर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से बुलावा आया है।

शिक्षिका ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुझे बिग बॉस के निर्माताओं से सोमवार को फोन आया था लेकिन मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया।’

शिक्षिका ने कहा कि ‘मैं केवल घर पर रहना चाहती हूं और अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहती हूं।’ आप जानते होंगे, रिऐलिटी शो बिग बॉस में सिलेब्रिटीज और चर्चा में आए आम लोगों को बुलाकर लंबे समय के लिए एक घर में रखा जाता है। इस दौरान उन्हें बाहरी दुनिया से कटकर बिल्कुल अलग रहना होता है।

गौरतलब है कि अपने तबादले की फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा का वह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वे सीएम से बहस करती हुई नजर आ रही थी। इसमें गुस्से में मुख्यमंत्री रावत शिक्षिका को जनता दरबार से बाहर निकालने और सस्पेंड करने की बात कहते हैं। बाद में अभद्रता के आरोप में सरकार ने शिक्षिका को सस्पेंड भी कर दिया गया था।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

शिक्षिका प्रकरण | नरम पड़े मुख्यमंत्री रावत, शिक्षा मंत्री को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को सस्पेंड किया, शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे