इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए पूरा दम लगा रहा कांग्रेस 21 विधानसभा सीटों पर बागियों से तो जूझ ही रही है, साथ ही उनके सामने बड़ी चुनौती वो विधानसभा सीटें भी हैं, जहां पर पिछले विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई थी। अब ख़बरें एक क्लिक पर


इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए पूरा दम लगा रहा कांग्रेस 21 विधानसभा सीटों पर बागियों से तो जूझ ही रही है, साथ ही उनके सामने बड़ी चुनौती वो विधानसभा सीटें भी हैं, जहां पर पिछले विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई थी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के 2012 में सत्ता के आने बाद भी चार सीटों देवप्रयाग, रानीपुर, लक्सर और गदरपुर विधानसभा पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होना चौंकाता है। ऐसे में इस बार कांग्रेस के सामने इन सीटों पर अपनी साख बचाने की बड़ी चुनौती है।

इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

कांंग्रेस ने इन बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत | देवप्रयाग, रानीपुर, लक्सर औऱ गदरपुर विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवारों को न सिर्फ बड़ी हार का सामना करना पड़ा बल्कि वे अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए।

इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

देवप्रयाग से कांग्रेस के उम्मीदवार शूरवीर सिंह सजवाण महज 6270 वोट ही पा सके थे और चौथे नंबर पर रहे थे। इस सीट से कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार मंत्री प्रसाद नैथानी ने जीत दर्ज की थी।

 इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत सिंह ने 10281 वोट जरुर पाए लेकिन वे बीएसपी से भी पीछे चौथे नंबर पर रहे और उनकी जमानत जब्त हो गई। इस सीट से जीतने वाले भाजपा के आदेश चौहान को 26402 वोट मिले थे।

इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

लक्सर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार राम सिंह सैनी चौथे नंबर पर रहे थे। सैनी यहां पर सिर्फ 8001 वोट ही पा सके थे। इस सीट पर जीतने वाले भाजपा के संजय गुप्ता ने 25945 वोट हासिल किए थे।

इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

गदरपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मनीषी चंद्र तिवारी चौथे नंबर पर रहे थे और ये 10042 वोट ही पा सके थे। इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले भाजपा के अरविंद पांडे ने 27976 वोट हासिल किए थे।

इन 4 सीटों पर फिर जब्त न हो जाए कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत !

इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए ये चुनौती इस बार इसलिए भी बड़ी हो जाती है क्योंकि इस बार 2012 में जीते कांग्रेस के दस विधायक बागी होकर न सिर्फ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं बल्कि भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़कर कांग्रेस को ही चुनौती भी दे रहे हैं। इसके साथ ही टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के 24 नेता बागी तेवर अपनाकर 21 विधानसभा सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

इन 21 सीटों पर 24 के फेेर में फंसी कांग्रेस, गड़बड़ा सकता है जीत का गणित !

ऐसे में अपनी सत्ता बचाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के लिए इन दोहरी चुनौती को पार करना आसान तो बिल्कुल नहीं होगा।

गढ़वाल की 7 और कुमाऊं की इन 2 सीटों पर फंस सकती है कांग्रेस !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे