हल्द्वानी | सूरज की मौत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | सूरज की मौत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के पास लालकुआं में 18 अगस्त को आईटीबीपी में भर्ती होने के लिए आए छात्र सूरज की बहस आईटीबीपी के कर्मियों से हो गई थी। जिसके बाद आईटीबीपी कर्मियों ने उसे लात-घूंसों से उसे पीटा, यही सूरज की मौत की वजह भी बनी। आपको बता दें कि 15 अगस्त को सूरज


हल्द्वानी | सूरज की मौत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के पास लालकुआं में 18 अगस्त को आईटीबीपी में भर्ती होने के लिए आए छात्र सूरज की बहस आईटीबीपी के कर्मियों से हो गई थी। जिसके बाद आईटीबीपी कर्मियों ने उसे लात-घूंसों से उसे पीटा, यही सूरज की मौत की वजह भी बनी।

आपको बता दें कि 15 अगस्त को सूरज आईटीबीपी की भर्ती के लिए लालकुआं पहुंचा और रात साथियों के साथ कमरा लेकर रुका। अगले दिन आईटीबीपी में जीडी भर्ती की दौड़ में शामिल हुआ और दोपहर लगभग एक बजे उसकी आईटीबीपी के कर्मियों से कहासुनी हुई, जिसके सके बाद वह लापता हो गया। 18 अगस्त को पुराना आईटीबीपी परिसर से सूरज का सड़ा गला शव झाड़ियों से बरामद हुआ। लोगों ने  हंगामा किया तो पुलिस ने आईटीबीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 23 अगस्त को लोगों ने आईटीबीपी के मेन गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। 26 अगस्त को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आईटीबीपी के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि घटना के दिन भर्ती के लिए आए सूरज ने सुबह से खाना नहीं खाया था। दौड़ के बाद बहस करने पर आईटीबीपी अधिकारियों के सामने अधीनस्थों ने लात-घूंसों और डंडे से पीटकर अपना गुस्सा उतारा। अंत में उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस टीम ने जांच के दौरान सूरज सक्सेना के साथियों से पूछताछ की। साथियों ने पुलिस को बताया था कि 16 अगस्त को दौड़ के बाद हांफते हुए सूरज सक्सेना ने अपना टैग आईटीबीपी के कर्मचारियों से लेने को कहा था। इसी बात को लेकर सूरज और आईटीबीपी अधिकारियों के बीच बहस हो गई थी।

बताया कि बहस करने से गुस्साए अधीनस्थों ने सूरज पर हमला बोल दिया। लात घूंसे और डंडे के वार से सूरज पस्त हो गया। उसके कान के पास से खून निकल आया था। इसके बाद वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया। वह झाड़ियों तक कैसे पहुंचा, इस बारे में साथी और आईटीबीपी के कर्मचारियों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे