समय पर पहुंचना होगा दफ्तर, 30 जून से लागू होगी बायोमेट्रिक व्यवस्था

  1. Home
  2. Uttarakhand

समय पर पहुंचना होगा दफ्तर, 30 जून से लागू होगी बायोमेट्रिक व्यवस्था

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य सचिवालय में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करने के बाद मंडलों और जिलों में भी इस पर अमल को लेकर सरकार गंभीर है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को 30 जून तक बायोमेट्रिक व्यवस्था से दफ्तरों में हाजिरी लगाने


समय पर पहुंचना होगा दफ्तर, 30 जून से लागू होगी बायोमेट्रिक व्यवस्था

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य सचिवालय में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करने के बाद मंडलों और जिलों में भी इस पर अमल को लेकर सरकार गंभीर है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को 30 जून तक बायोमेट्रिक व्यवस्था से दफ्तरों में हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दफ्तरों में कार्मिकों की उपस्थिति सुबह दस बजे सुनिश्चित कराने की हिदायत दी गई है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बीती चार मई को सचिवालय में बैठक कर बायोमेट्रिक व्यवस्था को प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री के सचिव अमित नेगी दोनों मंडलों गढ़वाल व कुमाऊं के आयुक्तों, सभी जिलाधिकारियों और सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को आदेश जारी किए हैं। आदेश में जिलाधिकारियों को अपने अधीन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालयों में सुबह ठीक दस बजे उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे