BJP ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाया भर्ती घोटाले का आरोप

  1. Home
  2. Dehradun

BJP ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाया भर्ती घोटाले का आरोप

भाजपा ने एक बार फिर से विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि सरकार जाते-जाते नए-नए कारनामे करती जा रही है। इसमें अब भर्ती घोटाले की एक नई कड़ी जुड़ी गई है। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि विधानसभा में हाल ही


भाजपा ने एक बार फिर से विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर निशाना साधा है।

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि सरकार जाते-जाते नए-नए कारनामे करती जा रही है। इसमें अब भर्ती घोटाले की एक नई कड़ी जुड़ी गई है।

बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि विधानसभा में हाल ही में हुई 97 भर्तियों में से करीब 70 फीसदी भर्तियां स्पीकर गोविंद कुंजवाल के विधानसभा क्षेत्र से हुई हैं।

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में शामिल करते हुए कहा है कि यह राज्य सरकार के कार्यकाल के बड़े घोटालों घपलों में एक और शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि स्पीकर गोविंद कुंजवाल ने विधानसभा में जिस प्रकार से भर्तियां करवाई हैं वो जांच का विषय है।

बीजेपी प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने सीएम हरीश रावत को चकराता क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन को लेकर चुनौती दी है। सीएम हरीश रावत द्वारा बीजेपी की अल्मोड़ा की जनसभा और चकराता की जनसभा की तुलना करने के बायन पर पलटवार करते हुए मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सीएम हरीश रावत जब चाहें इसका शक्ति प्रदर्शन करवा लें कि जवाब उन्हें खुद मिल जाएगा।

कांग्रेस की सतत संकल्प यात्रा पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा उसी दिन टांय टांय फिस हो गई थी, जिस दिन उन्हें यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए मंच पर डांसर को बुलाना पड़ा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे