मुख्यमंत्री बताएं सचिवालय में कौन सी फाइल निपटाई: भट्ट

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री बताएं सचिवालय में कौन सी फाइल निपटाई: भट्ट

भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् ने मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सचिवालय पहुँच कर फाइल कार्य करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस समय जबकि विधान सभा के चुनाव हो चुके हैं और आचार सहिंता लागू है ऐसे में मुख्य मंत्री को कोई नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भटट्


मुख्यमंत्री बताएं सचिवालय में कौन सी फाइल निपटाई: भट्ट

भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् ने मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सचिवालय पहुँच कर फाइल कार्य करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस समय जबकि विधान सभा के चुनाव हो चुके हैं और आचार सहिंता लागू है ऐसे में मुख्य मंत्री को कोई नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भटट् ने कहा कि इस समय चुनाव होने के बाद राज्य में एक माह से भी कम समय में नई सरकार बनने वाली है और इस दौरान मुख्यमंत्री केवल रोजमर्रा के काम ही कर सकते हैं। इस स्थिति में वे कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकते और न ही किसी प्रकार का लाभ किसी को दे सकते हैं। चूँकि अनुभव बताता है कि रावत व् उनके सलाहकार नियम कानून की परवाह नहीं करते इस लिए यह जानना जरुरी हो जाता है कि उन्होंने कौन सा फाइल कार्य किया। इसलिए हमारी मुख्यमंत्री से मांग हैं कि वे बताएं कि उन्होंने कौन सा कार्य किया। यदि वे इसका खुलासा नहीं करते तो इसका मतलब यह होगा कि वे कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसका उन्हें अधिकार नहीं है।

भट्ट ने कहा कि हमारा मानना है कि मुख्यमंत्री रावत को वर्तमान स्थिति के अनुरूप ही कार्य करना चाहिये और नियमो व् परम्पराओ का सम्मान रखना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे