उत्तराखंड | खंडूरी नहीं लड़ेंगे चुनाव, बाकी चार सीटों पर इन्हें टिकट देगी बीजेपी!

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | खंडूरी नहीं लड़ेंगे चुनाव, बाकी चार सीटों पर इन्हें टिकट देगी बीजेपी!

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भी अपनी पहली सूची जारी नहीं की लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी चारों लोकसभा सीट टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर से अपने मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भी अपनी पहली सूची जारी नहीं की लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी चारों लोकसभा सीट टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर से अपने मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से टिकट दिया है।

हालांकि बीजेपी ने आधिकारिक रुप से अभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी, हरिद्वार से निशंक, अल्मोड़ा से अजय टम्टा तो ऊधम सिंह नगर से भगत सिंह कोश्यारी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। जबकि पौड़ी सीट पर बीजेपी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

दरअसल बीजेपी पौड़ी सीट से मौजूदा सांसाद मेजर जनरल (रिटा) बीसी खंडूरी को ही फिर से टिकट देना चाहती थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते खंडूरी ने खुद ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया।

उत्तराखंड | खंडूरी नहीं लड़ेंगे चुनाव, बाकी चार सीटों पर इन्हें टिकट देगी बीजेपी!

माना जा रहा है कि पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी जल्द उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी। खबर ये भी है कि पौड़ी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।

उत्तराखंड | बेटे के कांग्रेस में शामिल होने पर पहली बार बोले पूर्व CM बीसी खंडूरी, कही ये बड़ी बात

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे