मध्‍य प्रदेश में किसी को बुहमत नही, कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ठोका सरकार बनाने का दावा

  1. Home
  2. Country

मध्‍य प्रदेश में किसी को बुहमत नही, कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ठोका सरकार बनाने का दावा

भोपाल (उत्तराखंड पोस्ट) मध्यर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कुर के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस पार्टी को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट तथा 4 निर्दलीय चुनाव जीते हैं। इस बीच दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी ने राज्यपपाल आनंदीबेन


भोपाल (उत्तराखंड पोस्ट) मध्यर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कुर के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है।

कांग्रेस पार्टी को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट तथा 4 निर्दलीय चुनाव जीते हैं। इस बीच दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी ने राज्यपपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर राज्यह में सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात कही है।

मध्यर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठत नेता और राज्यआ में सीएम पद के दावेदारों में शामिल कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्यरपाल को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हेंं सरकार बनाने का मौका दिया जाए ताकि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर सकें। कमलनाथ ने दावा किया कि उन्हेंज निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।

उधर, बहुमत से 6 सीटें दूर रह गई बीजेपी ने भी कहा है कि वह राज्यहपाल से मिलेगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्येक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार देर रात को ट्वीट कर कहा, ‘प्रदेश में कांग्रेस को जनादेश नहीं है। कई निर्दलीय और अन्य बीजेपी के संपर्क में हैं। और बुधवार राज्यपाल महोदया से मिलेंगे।’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे