उत्तराखंड में अस्थिरता के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार: इंद्रेश मैखुरी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में अस्थिरता के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार: इंद्रेश मैखुरी

राज्य में चल रही राजनैतिक अस्थिरता को भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य इंद्रेश मैखुरी ने भाजपा, कांग्रेस और बागी विधायकों की मिलीभगत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि तीनों पक्षों ने उच्च न्यायालय में शक्ति परीक्षण के फैसले पर सहमति जताई, जिससे तीनों पक्षों की साठगांठ जनता के सामने आ गई। मीडिया से बात करते


राज्य में चल रही राजनैतिक अस्थिरता को भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य इंद्रेश मैखुरी ने भाजपा, कांग्रेस और बागी विधायकों की मिलीभगत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि तीनों पक्षों ने उच्च न्यायालय में शक्ति परीक्षण के फैसले पर सहमति जताई, जिससे तीनों पक्षों की साठगांठ जनता के सामने आ गई। मीडिया से बात करते हुए इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि उच्च न्यायालय की एकल पीठ की ओर से हरीश रावत को बहुमत सिद्ध का फैसला दिया गया था। इस फैसले को केंद्र की ओर से मुख्य न्यायाधीश वाली डबल बैंच में चुनौती दी गई। जहां दोनों पक्षों अधिवक्ताओं ने एकल पीठ के शक्ति परीक्षण के फैसले को स्थगित पर सहमति जताई। (पढ़ें-जनता के बीच पहुंचे हरीश रावत, कहा- मोदी सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या) (पढ़ें-मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी ‘लोकतंत्र बचाओ न्याय यात्रा’)

यह राज्य में राजनैतिक अस्थिरता बनाए रखने का कारण बना रहा है। इससे साफ है कि कांग्रेस, भाजपा और बागी विधानसभा का सामना नहीं करना चाहता है। इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि ऐसे में विधानसभा को भंग कर चुनाव करवाए जाने चाहिए। (पढ़ें-हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले में कल होगी हाईकोर्ट में सुनवाई)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे