स्टिंग पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले BJP नेता

  1. Home
  2. Country

स्टिंग पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले BJP नेता

उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले एक नए स्टिंग ऑपरेशन ने हरीश रावत और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मामले को लेकर रविवार शाम को बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल केके पॉल से मुलाकात की है और उन्हें स्टिंग की सीडी सौंपी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में पार्टी


उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले एक नए स्टिंग ऑपरेशन ने हरीश रावत और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मामले को लेकर रविवार शाम को बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल केके पॉल से मुलाकात की है और उन्हें स्टिंग की सीडी सौंपी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में पार्टी नेता राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को स्टिंग की सीडी सौंपते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि एक टीवी चैनल ने कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का स्टिंग जारी किया है, जिसमें मदन बिष्ट और कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत के बीच की बातचीत है। बातचीत में कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट कहते हुए नजर आ रहे हैं कि निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधायकों को साथ रखने के लिए 25-25 लाख रूपए विधायकों को दिए। वीडियो में मदन बिष्ट दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि मैंने सभी विधायकों को खर्चा पानी के लिए 25-25 लाख रूपए दिलाए हैं। बिष्ट ने कहा कि उन्होंने हरीश रावत से 12 विधायकों 25-25 लाख रूपए दिलाए। स्टिंग में ये भी सामने आया है कि मुख्यमंत्री रहते हुए खनन से हरीश रावत की जेब में 27 करोड़ रूपए गए। (पढ़ें- एक और स्टिंग | हरीश रावत ने विधायकों को दिए 25-25 लाख ?)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे