BJP ने की UPCL एमडी के कथित स्टिंग की जांच की मांग

  1. Home
  2. Dehradun

BJP ने की UPCL एमडी के कथित स्टिंग की जांच की मांग

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक एसएस यादव पर गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगाते हुए अपर सचिव नीरज खैरवाल से जांच की मांग की। साथ ही गोयल ने एबी केबल घोटाले के आरोपों के संबंध में जांच अधिकारी व अपर सचिव को कुछ साक्ष्य भी सौंपे। प्रबंधन निदेशक के


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक एसएस यादव पर गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगाते हुए अपर सचिव नीरज खैरवाल से जांच की मांग की। साथ ही गोयल ने एबी केबल घोटाले के आरोपों के संबंध में जांच अधिकारी व अपर सचिव को कुछ साक्ष्य भी सौंपे।

प्रबंधन निदेशक के कथित स्टिंग मामले में नियुक्त जांच अधिकारी नीरज खैरवाल को भाजपा प्रवक्ता ने लिखित मांग पत्र भी सौंपा। अपने पत्र में गोयल ने आरोप लगाया कि फरवरी 2013 में पिटकुल प्रबंध निदेशक पद पर एसएस यादव की नियुक्ति पात्रता व अनुभव में छूट देते हुए की गई। साथ ही, कार्यभार ग्रहण कराने से पूर्व उनके दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में सेवा के दौरान की विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिटकुल में नियुक्ति के 14 महीने तक यादव हरियाणा से पेंशन व पिटकुल से वेतन लेकर दोहरा लाभ लेते रहे।

मामला खुलने पर उन्हें यह राशि ब्याज सहित लौटानी पड़ी थी। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक पद पर छह माह का तय कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें फिर से छह माह का सेवा विस्तार दे दिया गया। इसमें अधिवर्षता के नियम की अनदेखी भी की गई। उन्होंने यादव की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाते हुए उनके द्वारा 23 अगस्त को पत्रकार सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक की गई यादव की स्टिंग सीडी की जांच करने की भी मांग की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे