मैंने हरीश रावत को बड़ा भाई समझा लेकिन वो रावण निकले: हरक

  1. Home
  2. Dehradun

मैंने हरीश रावत को बड़ा भाई समझा लेकिन वो रावण निकले: हरक

बीजेपी नेता हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सीएम एक महिला का सहारा लेकर मेरे सियासी कैरियर को खत्म करने की कोशिश कर सकते है वो हमें मारने की साजिश भी रच सकते है । ठीक उसी करह जैसे उमेश शर्मा का फंसाया जा रहा है, प्रदीप


बीजेपी नेता हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सीएम एक महिला का सहारा लेकर मेरे सियासी कैरियर को खत्म करने की कोशिश कर सकते है वो हमें मारने की साजिश भी रच सकते है । ठीक उसी करह जैसे उमेश शर्मा का फंसाया जा रहा है, प्रदीप बत्ता के व्यवसाय बंद करने, रेखा आर्या के पति पर 7 झूठे मामले दर्ज करवाए जा रहें है।
हरक ने कहा कि इस महिला ने 2003 में भी मुझे फंसाने की कोशिश की थी, उस वक्त मुझे मंत्री पद से इस्तीफा देकर डीएनए टैस्ट और सीबीआई जांच का समाना करना पड़ा था, तब भी कोर्ट से मैं बेदाग निकला था और अब भी सभी आरोप वापस हो गई है लेकिन 13 साल बाद इसी महिला से मुझे फिर से फंसाने की कोशिश हुई, और महिला ने खुद माना की सीएम हरीश रावत ने उसे फोन किया, उसे और उसके बेटे को मारने की धमकी मिली। ऐसे में मेरी मांग है की पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश मेरे बड़े भाई के समान है, हमारा राजनैतिक मतभेद है लेकिन देवभूमि की सियासत को गिरा रहे है हरीश रावत। मेरी सुरक्षा हरीश रावत से वापस ले ली, आईबी की रिपोर्ट पर केंद्र दे रही है सुरक्षा। हरक ने कहा कि मैंने जिसे बड़ा भाई समझा, वो हरीश रावत रावण निकले।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे