सोशल मीडिया पर वायरल हुई BJP नेता की चिट्ठी, आखिर क्या लिखा है…

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

सोशल मीडिया पर वायरल हुई BJP नेता की चिट्ठी, आखिर क्या लिखा है…

उत्तरकाशी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तरकाशी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष और उऩकी एक चिट्टी आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। दरअसल भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुंदर नौटियाल ने मुख्यमंत्री रावत को पत्र लिखकर कुछ पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की। पत्र में बताया गया था कि पुलिस कर्मियों का व्यवहार जनता के साथ सही


उत्तरकाशी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तरकाशी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष और उऩकी एक चिट्टी आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

दरअसल भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुंदर नौटियाल ने मुख्यमंत्री रावत को पत्र लिखकर कुछ पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की। पत्र में बताया गया था कि पुलिस कर्मियों का व्यवहार जनता के साथ सही नहीं है तथा कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष का ये पत्र सोशल मीडिया पर लायरल हो गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर सोशल मीडिया में बीजेपी नेता का काफ़ी मज़ाक बनाया। ज़िलाध्यक्ष ने पुलिस पर ही पत्र वायरल करने का आरोप लगाते हुए अब इसकी शिकायत एसपी से की है।

उत्तरकाशी के एसपी ददन पाल ने बताया कि बीजेपी ज़िलाध्यक्ष का शिकायती पत्र, जो पुलिस मुख्यालय से आया है, उस पर जांच की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह पत्र कैसे सोशल मीडिया में जारी हो गया। एसपी ने दावा किया कि इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे