कुर्सी बचाने के लिए विधायकों के दबाव में गलत फैसले ले रहे हैं रावत: बहुगुणा

  1. Home
  2. Dehradun

कुर्सी बचाने के लिए विधायकों के दबाव में गलत फैसले ले रहे हैं रावत: बहुगुणा

कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार फिर से उत्तराखंड विधानसभा भंग कर ताजा चुनाव कराए जाने की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बहुगुणा ने कहा कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 12 सीटें खाली हैं, ऐसी स्थिति में राज्य में तुरंत


कुर्सी बचाने के लिए विधायकों के दबाव में गलत फैसले ले रहे हैं रावत: बहुगुणा

कुर्सी बचाने के लिए विधायकों के दबाव में गलत फैसले ले रहे हैं रावत: बहुगुणाकांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार फिर से उत्तराखंड विधानसभा भंग कर ताजा चुनाव कराए जाने की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बहुगुणा ने कहा कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 12 सीटें खाली हैं, ऐसी स्थिति में राज्य में तुरंत चुनाव होने चाहिए। बहुगुणा ने कहा कि चुनाव आयोग के पास ये अधिकार है कि वह राज्य में चुनाव करवाए क्योंकि आखिरी के 6 माह में आयोग को राज्य सरकार की संस्तुति की जरुरत नहीं है।

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए हरीश रावत कांग्रेस और पीडीएफ विधायकों के दबाव में ऐसे फैसले ले रहे हैं जो राज्य हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत सरकार के दबाव में काम करने से राज्य को बड़ा नुकसान हो रहा है। साथ ही बहुगुणा ने उत्तराखंड के बजट के मुद्दे पर कहा कि उत्तराखंड देश में पहला राज्य है, जहां नॉन एक्सपेनडिचर प्लॉन पर ज्यादा खर्च हो रहा है। बहुगुणा ने रावत पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत, अरविंद  केजरीवाल बनना चाहते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे