पीडितों को केदारनाथ आपदा के मानकों के आधार पर मुआवजा मिले: BJP

  1. Home
  2. Dehradun

पीडितों को केदारनाथ आपदा के मानकों के आधार पर मुआवजा मिले: BJP

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 30 जून की रात को चमोली जिले के घाट क्षेत्र तथा पिथौरागढ़ जनपद के बस्तड़ी गांव में बादल फटने/अतिवृष्टि


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में मुलाकात की।
प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 30 जून की रात को चमोली जिले के घाट क्षेत्र तथा पिथौरागढ़ जनपद के बस्तड़ी गांव में बादल फटने/अतिवृष्टि के कारण हुई व्यापक जन-धन हानि से प्रभावित परिवारों को समुचित राहत न मिल पाने का जिक्र किया गया है। बीजेपी ने राज्यपाल से इस पर त्वरित कार्यवाही की माँग की है। बीजेपी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में जिन मृतकों के शव नहीं निकाले जा सके हैं उनके परिजनों को केदारनाथ आपदा के मानकों के आधार पर मुआवजा देने, पुनर्वास की व्यवस्था, बिजली, पानी व संचार व्यवस्था की बहाली, क्षतिग्रस्त सड़कों को आवागमन के लायक बनाना, ध्वस्त मकानों के पुननिर्माण, नुकसान का आगणन कराये जाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमण्डल में विधायक श्री हरबंश कपूर, श्री बिशन सिंह चुफाल, श्री गणेश जोशी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे