2019 लोकसभा चुनाव | अल्मोड़ा सीट से इस मंत्री ने ठोका दावा, दी ये दलील

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

2019 लोकसभा चुनाव | अल्मोड़ा सीट से इस मंत्री ने ठोका दावा, दी ये दलील

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का रंग जमने लगा है, नेता भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोकने के साथ पूरा ताकत लगा रहे हैं। भले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर नो वेकैंसी की बात कह चुके हों लेकिन संसद भवन पहुंचने के लिए बीजेपी के नेता खुलकर


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का रंग जमने लगा है, नेता भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोकने के साथ पूरा ताकत लगा रहे हैं।

भले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर नो वेकैंसी की बात कह चुके हों लेकिन संसद भवन पहुंचने के लिए बीजेपी के नेता खुलकर मीडिया में बयान दे रहे हैं।

प्रदेश 18 की खबर के अनुसार महिला सशक्तिकरण और बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने अल्मोड़ा संसदीय सीट से दावेदारी ठोक दी है।

उन्होंने कहा है कि इस बारे में उनकी बातचीत संगठन के नेताओँ से भी हो गई है। रेखा आर्य ने इस सीट से खुद को भाजपा का सबसे मुफ़ीद उम्मीदवार बताया है।

आपको बता दें कि सुरक्षित सीट अल्मोड़ा से बीजेपी के ही अजय टम्टा सांसद हैं। रेखा आर्य ने कहा कि उन्होंने 2014 में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी की थी, हालांकि रेखा आर्या कांग्रेस में हुआ करती थी और उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था, अब रेखा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर दी है।

CM त्रिवेंद्र ने बताया- कहां-कहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं हरीश रावत ?

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

2019 लोकसभा चुनाव | टिकट दावेदारों को अजट भट्ट का झटका, कही बड़ी बात

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे