मोदी के पैमाने के हिसाब से तो यहां फिसड्डी हैं उत्तराखंड के बीजेपी सांसद

  1. Home
  2. Dehradun

मोदी के पैमाने के हिसाब से तो यहां फिसड्डी हैं उत्तराखंड के बीजेपी सांसद

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर बीजेपी के सांसदों और विधायकों को विकास का मंत्र दिया। साथ ही देश के कोने-कोने से सांसदों और विधायकों ने पीएम के सामने अपनी बात रखी और उनसे मार्गदर्शन मांगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर सांसद के अपने इलाके के 3


मोदी के पैमाने के हिसाब से तो यहां फिसड्डी हैं उत्तराखंड के बीजेपी सांसद

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर बीजेपी के सांसदों और विधायकों को विकास का मंत्र दिया। साथ ही देश के कोने-कोने से सांसदों और विधायकों ने पीएम के सामने अपनी बात रखी और उनसे मार्गदर्शन मांगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर सांसद के अपने इलाके के 3 लाख लोग ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने लगे तो मैं इसी तकनीक के माध्यम से सीधे उनसे बातचीत करने को तैयार हूं। विधायकों के बारे में उन्होंने कहा कि 1-2 लाख स्थानीय लोग ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने लगे तो उनसे भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘समय देने में देर हो सकती है पर मुझे स्थानीय लोगों से सीधे बात करने में आनंद आएगा’।

मोदी ने सांसदों और विधायकों को उनके क्षेत्र के स्थानीय लोगों से संवाद करने के लिए ट्विटर पर फॉलोअर का पैमाना तो बताया लेकिन उत्तराखंड के भाजपा के सांसद और विधायक इस मामले में काफी पीछे हैं। विधायकों से ज्यादा सांसद ट्विटर पर कुछ हद तक सक्रिय तो हैं लेेकिन फिर भी इस पैमाने से काफी पीछे हैं।

उत्तराखंड के पांचों भाजपा सांसदों की ही बात करें तो ट्विटर में सक्रियता के मामले में यहां के पांचों बीजेपी सांसदों में से दो ही सांसद ऐसे हैं, जिनके ट्विटर अकाउंट में 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।

  • भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बात करें तो ट्विटर पर उनके करीब 48 हजार फॉलोअर हैं। वहीं भगत सिंह कोश्यारी के ट्विटर पर करीब 45 हजार फॉलोअर हैं।
  • वहीं पार्टी के तीसरे सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के ट्विटर पर करीब 5 हजार फॉलोअर हैं और टम्टा का ट्विटर अकाउंट भी वैरिफाइड नहीं है।
  • इसी तरह पार्टी के चौथे सांसद पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी का फिलहाल ट्विटर पर अकाउंट ही नहीं है। इसी तरह भाजपा की एक औऱ सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के ट्विटर पर कुल 269 फॉलोअर ही हैं।

मोदी के पैमाने के हिसाब से तो यहां फिसड्डी हैं उत्तराखंड के बीजेपी सांसद

ऐसे में सवाल ये उठता है कि 2019 की तैयारी में जुटी भाजपा में जब प्रधानमंत्री खुद सासंदों को सोशल मीडिया में सक्रिय रहने की नसीहत देते हुए सिर्फ ट्विटर पर तीन लाख फॉलोअर करने का टारगेट दे रहे हैं तो ट्विटर पर एक तरह से फिसड्डी उत्तराखंड के सांसद कैसे तीन लाख फॉलोअर जुटा पाएंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे