अपने मंत्रियों को बेरोजगारी भत्ता दें मुख्यमंत्री रावत: जोशी

  1. Home
  2. Dehradun

अपने मंत्रियों को बेरोजगारी भत्ता दें मुख्यमंत्री रावत: जोशी

बुधवार को देहरादून के किशन नगर वार्ड स्थित लोहारवाला में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विधायक निधि के 15.19 लाख से निर्मित 36वें सामुदायिक भवन सहित 6.10 लाख की सड़कों का लोकार्पण एवं 3 लाख से निर्मित होने वाली सड़क सहित 7.50 लाख लोहारवाला मन्दिर के पास कक्ष निर्माण के कार्यो का शिलान्यास किया। विधायक


बुधवार को देहरादून के किशन नगर वार्ड स्थित लोहारवाला में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विधायक निधि के 15.19 लाख से निर्मित 36वें सामुदायिक भवन सहित 6.10 लाख की सड़कों का लोकार्पण एवं 3 लाख से निर्मित होने वाली सड़क सहित 7.50 लाख लोहारवाला मन्दिर के पास कक्ष निर्माण के कार्यो का शिलान्यास किया।

विधायक जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता की ताकत मेरे साथ है तो मैं कई हरीश रावत को झेलने की शक्ति मेरे में है।
विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इतनी घोषणाएं कर दी हैं कि यदि राज्य का पूरा 40 हजार करोड़ का बजट भी उनकी घोषणाओं पर लगा दिया जाए तो भी घोषणाऐं पूरी नहीं हो पायेगी।
उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि मसूरी क्षेत्र के लिए की गई मुख्यमंत्री की कोई भी घोषणा आज तक धरातल पर नहीं आयी। विधायक जोशी ने एक व्यंग्य सुनाते हुए कहा कि पार्षदों का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं और मंत्रीगण पूर्ण रुप से बेरोजगार बैठे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे