उत्तराखंड | बीजेपी विधायक ने की हरीश रावत की तारीफ, पत्नी के लिए मांगा टिकट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | बीजेपी विधायक ने की हरीश रावत की तारीफ, पत्नी के लिए मांगा टिकट

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब टिकट के लिए भी जोड़-तोड़ शुरु हो गई है। हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ ने अपनी पत्नी रानी देवयानी सिंह के लिए लोकसभा टिकट की मांग की है। चैंपियन का दावा है कि हरिद्वार


रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब टिकट के लिए भी जोड़-तोड़ शुरु हो गई है। हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ ने अपनी पत्नी रानी देवयानी सिंह के लिए लोकसभा टिकट की मांग की है।

चैंपियन का दावा है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेसी नेता हरीश रावत को केवल उनकी पत्नी ही हरा सकती है। क्योंकि इस सीट पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिहाज से ओबीसी वर्ग का प्रत्याशी ही जीत दिला सकता है। उन्होंने कहा कि लोक सभा क्षेत्र में ओबीसी वर्ग 60 प्रतिशत है। इसके लिहाज से उनकी पत्नी को लोक सभा सीट हरिद्वार से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। वह हरिद्वार लोकसभा सीट पर अकेले हरीश रावत को हराने का दम रखती है। चैंपियन ने बताया कि उनकी पत्नी देवयानी सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को तीन फरवरी को बायोडाटा भेजकर पहले ही दावेदारी कर दी है।

हरीश रावत की तारीफ | बीजेपी विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हरीश रावत जैसा नेता आज भी नहीं है। वे एक मेहनती नेता हैं। लोगों के बीच भी रहते हैं, लेकिन उनकी मनोवृत्ति और मानसिकता खराब है। उन्होंने कहा कि सांसद निशंक और सवर्ण वर्ग का कोई भी प्रत्याशी हरीश रावत को नहीं हरा पाएगा।

सांसद निशंक पर उठाए सवाल | चैंपियन ने अपनी ही पार्टी के हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सांसद द्वारा हाल ही में मंगलौर में किए गए आमखेड़ी के पुल के शिलान्यास के बाबत कहा कि चुनाव से ठीक पहले शिलान्यास कराने का क्या औचित्य है। कब निर्माण के लिए टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पांच सालों में विकास कार्यों के लिए मेहनत की जानी चाहिए थी।

लोकसभा चुनाव 2019 | अजय भट्ट ने बताया कौन होंगे उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवार

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे